
रायपुर (News27) 25.10.2024 । सड्डू के मेट्रो ग्रीन सोसाइटी में आनंद मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सबसे चर्चित और अदभुद प्रस्तुति सोसायटी की ही आद्या ऊर्जा समूह की महिलाओं ने दी। उन्होंने आस्था और भक्ति के चातुर्मास नामक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की । जिसमें देव शयनी एकादशी से देव उठनी एकादशी तक के समस्त त्योहारों को उनके पीछे की कहानियों सहित प्रस्तुत किया गया। इस तरह की प्रस्तुति सर्वथा नवीन और मौलिक थी। इस नृत्य नाटिका की लेखिका श्रीमती सावी दीवान थी जिन्होंने निर्देशन प्रस्तुतीकरण मंच संचालन और कुछ कलाकारों की साज सज्जा तक की। साथी महिलाओं ने भी सभी देवी देवताओं की भूमिकाओं को जीवंत कर दिया। रुचि रघुवंशी, कौशल्या नायक, एकता सोनी,श्वेता शाह, कंचन जायसवाल, निवेदिता श्रीवास्तव, मंजूषा,लता खुशबू,अनीता,जया,अनामिका, प्रिया, रीना, सुनीता,एवं सविता,पूनम उमा,निशा आदि महिलाओं और बहुत सारे बालक बालिकाओं ने चातुर्मास के सभी पर्वों की जीवंत प्रस्तुति दी। सभी सोसाइटी वासियों ने मंत्रमुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
————————————————————

