सतनामी समाज की बैठक 12 अक्टूबर को फरसिया में

नगरी। सतनामी समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक आगामी 12 अक्टूबर (रविवार) को ग्राम फरसिया स्थित सतनाम भवन प्रांगण में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सतनामी समाज ब्लॉक नगरी के अध्यक्ष विष्णु कुमार टंडन, सचिव घनानंद सोनवानी, कोषाध्यक्ष भगत मनहरे, उपाध्यक्ष योगेंद्र भट्ट, नंदलाल कश्यप एवं मीडिया प्रभारी चैन सिंह गहने ने बताया कि बैठक में समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति अपेक्षित है।

बैठक का उद्देश्य समाज में संगठनात्मक मजबूती, सामाजिक एकता एवं विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तय करना है। पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन के हित में रचनात्मक सुझाव देने की अपील की है।

Back To Top