सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश पर संत निरंकारी मिशन द्वारा पुरैना तालाब में चलाया “स्वच्छ जल-स्वच्छ मन” अभियान

रायपुर (News27)26.02.2024 । संत निरंकारी मिशन द्वारा आज पुरेना तालाब की सफ़ाई सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश पर “स्वच्छ जल स्वच्छ मन” अभियान के तहत की गई जिसमें लगभग 400 भाइयों एवम् बहनों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सफ़ाई अभियान में खाकी नीली वर्दी में इतने सारे लोगों को देख कर तालाब किनारे के रहवासी आश्चर्य चकित होकर आपस में बातचीत करने लगे कि ये कौन लोग हैं जो हमारे तालाब की सफ़ाई कर रहे है। रहवासियों ने कहा कि अब इस तालाब को हम गंदा नहीं करेंगे। कचरा निश्चित स्थान पर फेकने का निर्णय लिया। ये अभियान रायपुर के ज़ोनल इंचार्ज श्री गुरुबख्श सिंह जी एवम् क्षेत्रीय संचालक श्री अशोक पंजवानी जी की निगरानी में किया गया।

प्रदूषण भीतर हो या बाहर दोनों हानिकारक हैं। बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिन के अवसर पर पिछले लगभग 10 वर्षों से निरंकारी मिशन सफ़ाई अभियान करता आ रहा है जिसमे नदियों की सफ़ाई तालाबों की सफ़ाई शहरों की रेल्वे स्टेशन की सफ़ाई आदि पूरे देश में ये अभियान चलाया जाता रहा है। रक्त नाड़ियों में बहे नालियों में नहीं के तहत निरंकारी मिशन में सन 1986 से रक्तदान संपूर्ण विश्व में निरंकारी मिशन के अनुयायी करते आ रहे हैं।

सुंदर धरती पर आये हैं सुंदर छोड़ के जाना है। के तहत वृक्षा रोपण का कार्य भी संत निरंकारी मिशन कर रहा है। कि जिस धरती पर हम रहते हैं उसे एक सुंदर रूप देने का काम भी हम इंसानों को ही करना है। वननेस वनके तहत कम स्थान पर ज़्यादा पेड़ लगाकर जिसमे की वन का आभास हो में भी संत निरंकारी मिशन ने सराहनीय कार्य किया है।

संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचारधारा है जिसके तहत मिशन का ये संदेश है कि हम सब एक ईश्वर की संतान हैं आपस मे हमे मिलजुलकर रहना है किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करना है। खाना पहनना भाषा बोली जाति रंग नस्ल आदि रूप में तो हम अलग है परंतु आत्मिक स्तर पर सभी एक है एक ईश्वर की संतान है। ये जानकारी मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह धामी ने दी।

———————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top