सपना चौधरी का कोरबा लाइव शो हंगामे में तब्दील

भीड़ की बदतमीजी, अव्यवस्था और धमकियों के बीच अधूरा रहा कार्यक्रम

कोरबा। हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी का कोरबा में हुआ लाइव शो रविवार रात हंगामे में तब्दील हो गया। मंच पर बार-बार हो रही हुड़दंगबाजी और नोटों की बरसात से सपना नाराज होकर बीच कार्यक्रम में ही स्टेज छोड़कर चली गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शो के दौरान कुछ युवक लगातार अशोभनीय हरकतें और अभद्र नारेबाजी कर रहे थे। आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों के कई बार समझाने के बाद भी भीड़ बेकाबू होती रही।

स्थिति तब और बिगड़ गई जब देर रात चार युवकों ने होटल में घुसकर तोड़फोड़ की और सपना को जान से मारने की धमकी दी। सूचना मिलते ही पुलिस और रिसॉर्ट प्रबंधन मौके पर पहुंचे, तब जाकर स्थिति काबू में आई और सपना को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और कार्यक्रम आयोजकों से भी पूछताछ की जा रही है।

Back To Top