सभापति ने किया था बजट प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत सामान्य सभा की बैठक आज 11 बजे तक के लिए स्थगित

विधायक पुरंदर मिश्रा का निगम सामान्य सभा की बैठक में आगमन

रायपुर (News27)22.02.2024 । आज नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभा की बैठक सभापति प्रमोद दुबे के सभापतित्व में नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के चतुर्थ तल स्थित निगम सामान्य सभा सभागार में प्रारंभ हुई। सामान्य सभा की बैठक में पूर्व सामान्य सम्मिलन की बैठक दिनांक 11 अगस्त 17 अगस्त 18 अगस्त 22 अगस्त 2023 की बैठक की पुष्टि की कार्यवाही की गई। पार्षदों द्वारा पूछे गये प्रश्न एवं उत्तर प्रश्नकाल में हुए पश्चात महापौर एजाज ढेबर ने वित्त विभाग अध्यक्ष समीर अख्तर के साथ निगम सदन की आसंदी पर जाकर नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2024 – 25 की बजट की पहली प्रति निगम सभापति प्रमोद दुबे को प्रदत्त की। महापौर एजाज ढेबर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट का अनुमान प्रस्तुत किया। प्रारंभिक शेष 133 करोड 49 लाख 11 हजार, कुल वार्षिक आय 1768 करोड़ 40 लाख 53 हजार, योग 1901 करोड 89 लाख 64 हजार, कुल व्यय 1901 करोड 31 लाख 93 हजार, अंतिम शेष 57 लाख 71 हजार का फायदा सहित बजट अभिभाषण की प्रस्तुति निगम सदन में की गई। बजट अभिभाषण के दौरान रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा का निगम सामान्य सभा की बैठक में आगमन होने पर महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, आयुक्त अबिनाश मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, अपर आयुक्त एवं निगम सचिव विनोद पाण्डेय ने बुके प्रदत्त कर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा का आत्मीय स्वागत किया। उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने आत्मीय स्वागत हेतु महापौर, सभापति, नेताप्रतिपक्ष, उपनेता प्रतिपक्ष, पार्षदों को हार्दिक धन्यवाद दिया एवं कहा कि वे रायपुर को पूर्ण रूप से सुन्दर, विकसित स्मार्ट राजधानी बनाने पूरी तरह कृत संकल्पित होकर कार्य करेंगे। उन्होने सभी पार्षदों से रायपुर शहर को पूर्ण रूप से विकसित बनाने पूरी तरह जुट जाने का विनम्र आव्हान किया ।
इसके उपरांत पार्षदों ने महापौर एजाज ढेबर द्वारा निगम सदन के प्रस्तुत बजट अभिभाषण को लेकर अपने विचार रखे एवं चर्चा करते हुए सुझाव दिये। इसके उपरांत सत्ता पक्ष एवं विपक्ष की सहमति से निगम सभापति प्रमोद दुबे ने निगम सामान्य सभा की बैठक को 22 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया । सामान्य सभा की स्थगित बैठक 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे पुनः प्रारंभ होगी एवं नियमानुसार निर्धारित एजेण्डो पर विचार विमर्श किया जायेगा।

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top