रायपुर (News27)02.03.2024 । रायपुर में कई देशों की विदेशी करेंसी के साथ निवासी फिरोज लखानी-44, निवासी सूरतए गुजरात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर जिले के तीन थानों में धोखाधड़ी के करोड़ों रुपये के मामले दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ अलग.अलग थाने से वारंट जारी किया गया है। रायपुर में कई देशों की विदेशी करेंसी के साथ निवासी फिरोज लखानी- 44, निवासी सूरतए गुजरात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर जिले के तीन थानों में धोखाधड़ी के करोड़ों रुपये के मामले दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ अलग.अलग थाने से वारंट जारी किया गया है। आरोपित के पास से यूरोपए पाकिस्तान और खाड़ी देश समेत चीनए जापान की करेंसी जब्त की गई हैं। कुल सात लाख रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपित विदेश भागने की तैयारी में था। जानकारी के अनुसार वह रायपुर में फर्जी सिम खरीदने के लिए आया हुआ था। इसके लिए उसने एक दुकान संचालक से बात की थीए उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया।गंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पेट्रोलिंग टीम टाउन भ्रमण पर थी। वह होटलए लाजए धर्मशालाए संदिग्ध चेकिंग कर रही थीए उसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर अहीर धर्मशाला स्टेशन रायपुर में चेक करने पहुंची। रूम नं.115 में रुका एक संदिग्ध व्यक्ति मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फिरोज लखानी पिता उस्मान लखानी निवासी शालीमार पार्क सोसायटी थाना सचिन जिला सूरत-गुजरात बताया। फिरोज लखानी के पास सफेद कलर के रूमाल में विभिन्न देशों की करेंसी मिली। उससे 100 रुपये 83 नग नोट अमेरिका डालर भारतीय रुपये में 6,88,900 रुपयेए 200 रुपये 1 नगए 100 रुपये 3 नगए 50 रुपये का तीन नगए 10 रुपये का तीन नगए 5 रुपये का 4 नगए 14 नग सऊदी अमीरात का 700 रुपये भारतीय रुपये में 15,000 रुपयेए दुबई का 50 रुपये 1 नगए 10 रुपये का 5 नगए 6 नग 100 रुपये भारतीय रुपये 2,200, यूरोप के 20 रुपये का 1 नग भारतीय रुपये 620 रुपये जबत किए गए। उक्त विदेशी करेंसी मुद्रा रखनेए परिवहन करने के संबंध में वैध कागजात पेश करने के लिए नोटिस दिया गया। आरोपित ने कोई जानकारी नहीं दिया। उसके पास से सात लाख 67 हजार 20 रुपये जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दी
………………….

