हमर राज पॉर्टी से इंजीनियर विनोद नागवंशी ने काँकेर लोकसभा से किया नामांकन दाखिल

कांकेर लोकसभा से प्रत्याशी इंजीनियर विनोदनागवंशी जो हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव है
रायपुर (News27) 03.04.2024 । छत्तीसगढ़ हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद नागवंशी कांकेर शहर में गाजे-बाजे के साथ आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। प्रदेश में अपनी छाप छोड़तें हमर राज पार्टी छत्तीसगढ़ में तीसरे मोर्चा के रूप में उभरा है। पार्टी को मजबूत बनाने एवं पहचान देने सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न आंदोलनों में अपनी सहभागिता दे रहे विनोद नागवंशी जैसे कर्मठ पदाधिकारियों की अग्रणी भूमिका है। राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिद्वंदी के रूप हमर राज पार्टी सर्व आदिवासी समाज बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है, साथ ही गैर आदिवासी भी पार्टी से जुड़ रहे है। आज नामांकन में अरविंद नेताम,अकबर राम कोर्रामए राष्ट्रीय अध्यक्ष हमर राज पार्टी चुनाव प्रभारी जिवराखन मरईए हमर राज पार्टी महेश रावटे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हमर राज पार्टी एवं सभी कांकेर लोकसभा के अंतर्गत जिला में आते हैं उनका जिला अध्यक्ष उपस्थित हुए और जन सैलाब के साथ नामांकन दाखिल किया गया जिससे अन्य पार्टी भी सकते में है। कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी। इस दिन नया सांसद कौन बनेगाए यह तय हो जाएगा।
…………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top