हेल्पेज इंडिया के द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए Digital safety for elders प्रशिक्षण


रायपुर। हेल्पेज इंडिया के द्वारा सीनियर सिटीजन को Digital safety for elders के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आनंद वाचनालय पुरानी बस्ती रायपुर में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ज्ञानेश शर्मा पीडब्लूडी के अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को सीनियर के लिए बहुत उपयोगी बताया,विशेष अतिथि आशीष मिश्रा रायपुर स्मार्टसिटी महाप्रबंधक कम्युनिकेशन ने कहा की इस तरह का प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले 3 माह में रायपुर के 10 जोन में किया जाएगा। हेल्पेज इंडिया के स्टेट हेड शुभांकर बिश्वास ने सीनियर सिटीजन को इस प्रशिक्षण के माध्यम से तनहाई व उपेक्षा से बचाव में भी उपयोगी बताया । इस मौके पर अजय सिंह हेल्पेज इंडिया ( कार्यक्रम प्रबंधक ) , किंगशुक साहा ( सेव प्रबंधन), श्रीमती सुरभि सिंह स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर(MRITE-C.G) अमित भौमिक हेल्पडेस्क एम्स रायपुर उपस्थित रहे l

Digital Safety For Elders इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर के लगभग 36 सीनियर सिटीजन को हेल्पेज इंडिया के केंद्र समन्वयक व Trainer मुकेश कुमार के द्वारा Digital Safety की Training दिया गया जिसमे वर्तमान समय मे हो रही विभिन्न online धोखाधड़ी से अपने मोबाइल की सुरक्षा , कम्प्यूटर device की सुरक्षा, ATM पिन,OTP, पासवर्ड ,bill का भुगतान ,नेट बैंकिंग ,व्हाट्सएप,feacebook, इंस्टाग्राम messges की सुरक्षा व बचाव की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top