
नगरी विकासखंड (कांकेर)। दशहरा पर्व के अवसर पर ग्राम बनियाडीह में लोकरंग छत्तीसगढ़िया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर बस्तर कांकेर जिले की इस विशेष प्रस्तुति ने रात्रि मनोरंजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान बस्तरिया गीत, गोंडी गीत, हल्बी गीत, पंथी गीत के साथ-साथ छत्तीसगढ़िया पारंपरिक गीत और प्रहसनों का अनूठा संगम देखने को मिला। कलाकारों की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उमेश्वर कश्यप, ग्रामीण अध्यक्ष बी.आर. सेवई, सचिव विष्णु कुमार टंडन, सतनामी समाज अध्यक्ष, ब्लॉक नगरी सरपंच सुरेंद्र कुमार नेताम, उपसरपंच राजेश्वर चेलक, बोराई थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। थाना प्रभारी ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून तोड़ेगा या शांति भंग करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में एसआई फरसराम निषाद, राकेश कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक दीपेश डेहरी, आरक्षक महेंद्र कुंजम, प्रमोद गाहणे, डोर्मेंद्र ओट्टी व पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
ग्राम के खोमेश ठाकुर, चुन्नीलाल बेर, बसंत कुमार चतुर्वेदी, दिवस कुमार, ग्राम पटेल जगत नागे, राजकुमार वर्मा, जनक सलाम, यशवंत चेलक, सुकलाल यादव, केशव पांडे, नरसिंह नागे, चैन सिंह गहने, पत्रकार नागे नाग समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

