जशपुर में शराबी पति ने पत्नी की टांगी से हत्या,

जशपुर। चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र के ग्राम कुरकुरिया में शराब के नशे में पति द्वारा पत्नी की टांगी से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को घटना के कुछ ही घंटों बाद जंगल से गिरफ्तार कर लिया।

घटना सोमवार शाम की है। पुलिस की जानकारी के अनुसार आरोपी लरंग राम (45 वर्ष) अपनी पत्नी संतोषी बाई के साथ पड़ोसी गांव पकरी टोली गया था। दोनों पैदल लौट रहे थे, तभी ग्राम शरधापाठ, अंबाकोना के पास मृतिका ने अपने गांव की एक परिचित महिला को खेत में काम करते देखा और उसे आवाज दी। इसी दौरान आरोपी, जो खेत की मेड़ पर नशे की हालत में पड़ा था, नाराज हो गया और पत्नी से विवाद शुरू कर दिया।

विवाद बढ़ते ही आरोपी ने अपने पास रखी टांगी से संतोषी बाई पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पंडरा पाठ पुलिस मौके पर पहुंची, शव पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर अपराध दर्ज किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शरधापाठ जंगल में घेराबंदी कर आरोपी लरंग राम को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी भी जब्त कर ली है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। मामले में उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 103(3) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि शराब के नशे में की गई हत्या के इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया है।

Back To Top