2000 दीपों से रोशन हुई ‘एक शाम शहीदों के नाम’, वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

By । वीरेन्द्र साहू, तिल्दा नेवरा।विकासखण्ड के गौरव ग्राम तुलसी (मानपुर) में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातर व भाई दूज के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के तत्वाधान और युवा समाजसेवी संदीप वर्मा के नेतृत्व में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत 2000 दीप प्रज्वलित कर मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही सीमा पर सुरक्षा में तैनात जवानों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। आयोजकों ने कहा कि जिन वीर सपूतों और वीरांगनाओं के त्याग और योगदान से आज हिंदुस्तान सुरक्षित है, उन सभी के प्रति यह श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त प्राचार्य दानी गर्ल्स स्कूल रायपुर दानीराम वर्मा और ग्राम के प्रतिष्ठित कृषक मन्नू साहू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात उपस्थित जनसमूह ने दीपक जलाकर शहीदों को नमन किया।

पंच परिवर्तन’ के पांचों विषयों पर चलने का लिया संकल्प

इस अवसर पर यह भी उल्लेख किया गया कि वर्ष 2025, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का शताब्दी वर्ष है। संघ द्वारा निर्धारित ‘पंच परिवर्तन’ के पांचों विषयों पर चलने का संकल्प लिया गया —
स्वदेशी को जीवन का अंग बनाना और व्यवहार में लाना
पर्यावरण संरक्षण (वृक्षारोपण, जल व मृदा संरक्षण)
नागरिक कर्तव्य (प्रशासनिक नियमों का पालन और जिम्मेदार नागरिक बनना)
सामाजिक समरसता (छुआछूत, अमीरी-गरीबी और भेदभाव समाप्त कर संगठन की भावना बढ़ाना)
कुटुंब प्रबोधन (संयुक्त परिवार की भावना को सशक्त बनाना)

कार्यक्रम के समापन पर भारत माता की महाआरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया। वातावरण ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गुंजायमान हो उठा।

इस आयोजन की तैयारी में नेवी के जवान निखिल वर्मा, शिवकुमार वर्मा, निकिता वर्मा, गीता वर्मा और भूमिका वर्मा का विशेष योगदान रहा।

गौरतलब है कि पिछले 15 वर्षों से यह कार्यक्रम संदीप वर्मा की पहल पर छत्तीसगढ़ उत्थान समिति के तत्वाधान में नियमित रूप से आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेते हैं और देशभक्ति के माहौल में दीपावली का पर्व मनाते हैं।

संदीप वर्मा ने कहा कि “अपने परिवार के साथ दीपावली मनाना तो सहज है, पर उन वीर सपूतों को याद करना, जिन्होंने देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर किए, यही सच्चे अर्थों में राष्ट्रप्रेम है।”

श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से रामचंद्र वर्मा, भारतभूषण वर्मा, नीरज वर्मा, तिलकराम वर्मा, महेश मिश्रा, योगेश वर्मा, श्रीमती भारती वर्मा, गौरी बाई वर्मा, श्रीमती दुलारी बाई वर्मा, श्रीमती पुष्या यादव, श्रीमती चंद्रकला सिरमौर, श्रीमती गिरजा देवी वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Back To Top