अभियान चलाकर विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर आम रास्ता में समान रखकर व्यवसाय करने वालों को समझाईस दिया
जशपुरनगर। गौरतलब है कि जशपुर नगर स्थित विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर आम रास्ता में समान रखकर व्यवसाय करने वालों वाले एवं बाजार डांड जशपुर रोड में सड़क किनारे फेरी लगाने व वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होता है, एवं दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इसी के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन के नेतृत्व में नगर पालिका की संयुक्त टीम से मिलकर आज दिनांक 11-05-2023 को विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान संचालकों एवं बाजार डांड जशपुर में टीम द्वारा दुकानों के बाहर आम रास्ता में समान रखकर व्यवसाय करने वालों वाले, सड़क किनारे खड़े दो पहिया, चारपहिया वाहन चालकों को समझाईस देकर निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क कराया गया, साथ ही अवैध रूप से पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। टीम द्वारा व्यवसायियों से कहा गया कि यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें एवं संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।
उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुशील सेन, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश देवांगन एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित थी।