साईं टांगर टोली के गौठान में भ्रष्टाचार व अनियमितता का मामला
पैसे कमाने के लिए किए गुणवत्ताविहीन काम
हवा की रफ्तार में एलपेस्टर उड़कर गिरा
जशपुर। जनपद पंचायत जशपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत साईं टांगर टोली के गौठान में भारी अनियमितता ,लापरवाही और भ्रष्टाचार का मामला सामने है। सरपंच ने पैसे कमाने के लिए गुणवत्ताविहीन काम करवाया है। यहां एलपेस्टर लगे सेट पहली ही बरसात और तेज हवा को झेल नही पाई। हवा की रफ्तार में सेट उड़ गई है। एलपेस्टर में सपोर्ट के लिए पाईप के साथ नट स्क्रू लगाना चाहिए । जहां लोहे के पाईप लगाने थे वहां पैसे बचाने के लिए सरपंच ने बास के खंभे लगाएं थे। हवा चलने पर एलपेस्टर उखड़ गई। जब निर्माण कार्य की पोल खुली तो सरपंच ने आनन-फानन में ठीक कराया। इसी तरह अन्य बने हुए शेड के निर्माण में घोर लापरवाही और अनियमितता मिली है। सूचना मिलने पर सच्चाई जानने हरिभूमि की टीम ग्राउंड रिपोर्टिंग में पहुचीं जहां गोठान के सेट निर्माण में देखा गया है कि सेट निर्माण कराए जाने से पूर्व ना तो पर्याप्त मात्रा में न्यू खोदी गई और ना ही उसमें मिट्टी भराव का कार्य किया गया । सभी कार्य गुणवत्ताविहीन हुई है।
पानी का स्त्रोत पता किये बिना बोरिंग की खुदाई
गांव में पानी की काफी समस्या है। पानी आपूर्ति के लिए तीन बोरिंग की खुदाई हुई। जो सफल नही रहा। अमूमन पानी की खुदाई से पहले पानी का स्त्रोत पता किया जाता है।लेकिन ग्राम पंचायत में पानी के स्त्रोत पता किये बिना ही बोरिंग की खुदाई किया गया। जहां पानी के साथ सरकारी पैसे का भी सत्यानाश हो गया। पानी नही होने के कारण गौठान में कोई पशु नही आते है। जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर लोदाम साईं टांगर टोली के नेशनल हाईवे 3 के बाजू में स्थित गौठान में कई गड़बड़ी है। जिसमें पशुओं की दुर्दशा देखी गई है। यहां पशुओं को रखने के लिए गौठान में जगह भी नहीं है ना ही बाउंड्री वाल है। ग्रामवासियों का कहना है कि गौठान के नाम पर बहुत लीपापोती की गई है ।