रायपुर (News27) 17.04.2024 । नक्सलियों के गढ़ में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 निर्विरोध सम्पन्न कराने, चुनाव के पहले चरण में शामिल होने मतदान दलों को सुरक्षित मतदान केन्द्रों तक पहुचांया जाने लगा है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। राजधानी स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत जिला बीजापुर, सुकमा एवं नारायणपुर में आज 56 मतदान दलों को हेलीकाप्टर से आज दिनांक 17 अप्रैल को जिला बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में 100 मतदान दलों को हेलीकाप्टर के माध्यम से रवाना किया गया। इसके अलावा अप्रिय स्थिति से निपटाने की पूर्व तैयारियों के बीच अतिरिक्त फोर्स की तैनात किए गए हैं। आयोग के अनुसार बस्तर में शांतिपूर्वक मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
…………………

