रायपुर (News27) 18.04.2024 । पिछले कुछ दिनों से मौसम ने बदली-बारिश के जरिये लोगों को राहत पहुंचाया परन्तु अब सकून का यह दौर खत्म हो गया है और इन्वायरमेंट डिपार्ट के अनुसार गर्मी बढ़ने वाली है, अब राहत के आसार कम है, यहीं नहीं रायपुर का तापमान 41 डिग्री तक पहुंचने के बाद पारा 44 डिग्री को छू सकता है। हालंकि मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कहीं-कहीं हवा की दिशा में बदलाव के संभावनाएं है, लेकिन गर्मी का प्रभाव कम होने के आसार नहीं है। राजधानी वासियों के लिए बढ़ते तापमान की खबर के साथ अधिकतम तापमान माना में 40.4, बिलासपुर में 41, पेण्ड्रारोड में 38.9, अंबिकापुर में 38.2, जगदलपुर में 40.6, दुर्ग में 39.8 और राजनांदगांव में 41.5 डिग्री सेल्सियस था। दिन के साथ.साथ रात का तापमान भी बढ़ रहा है। पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया।
……………