रायपुर (News27) 12-06-2024 । जम्मू काश्मीर में तीन दिन में तीसरा आतंकी हमला हुआ है। रियासी और कठुआ में आतंकी हमले के लगातार तीसरे दिन डोडा जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिससे कई जवान घायल हो गए। जानकारी अनुसार सुरक्षाकर्मियों द्वारा जवाबी कार्रवाई के साथ आतंकवादियों का पतासाजी कर रहे हैं। मुठभेंड़ जारी है। माना जा रहा है कि लगातार तीन दिन आतंकवादी हमले को केन्द्र सरकार ने गंभीरतापूर्वक लिया है तथा आतंकवादी सीमा पर घुस कर हमले को अंजाम दिये इसे एक बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है। आखिरकार आतंकवादियों का यह समूह बार्डर पार कैसे कर पाये, आतंकवादियों का पाकिस्तान से क्या संबंध है, लगातार तीन दिन आतंकवादियों के हमले से स्पष्ट है कि वे पूरी तैयारी के साथ आयें हैं और देखना यह है कि आगे भी कहीं पर हमला करने के फिराक में तो नहीं हैं। जिससे निपटने सुरक्षाकर्मी तालमेल के साथ लगातार कार्रवाई कर रही है।
………………..