नई दिल्ली/रायपुर (News27) 04.07.2024 । इलाज में लापरवाही के फलस्वरुप यूपी के कई प्रतिष्ठित पदों पर रहे लोकप्रिय रिटा. आईएएस अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह की इलाज में लापरवाही से मौत हो गई । उनकी पुत्री निशी सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि इलाज के नाम पर लाखों रुपए वसूले जाने के बाद भी डॉक्टर बी.एन.दास. ने उनके इलाज में लापरवाही बरती, जिसके फलस्वरूप पूर्व आईएएस अधिकारी उनके पिता वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अपोलो अस्पताल के खिलाफ 03 जुलाई को प्रदर्शन किया गया, यह प्रदर्शन पूर्व आईएएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह के परिवार को न्याय दिलाने और भविष्य में कोई अन्य मरीज इलाज के नाम पर डॉक्टरों के आर्थिक स्वार्थ का शिकार से बचाने उचित कदम उठाने के उद्देश्य से किया गया।
————————–