ads

भीम रेजीमेंट छ.ग. का संस्थापक, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी भी शामिल
रायपुर (News27) 17.07.2024 । भाटापारा पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पांच आरोपियों में भीम रेजीमेंट छ.ग. का संस्थापकध्प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी भी शामिल है। गौरतलब है कि बलौदाबाजार मामले में अब तक कुल 168 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनांक 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है। प्रदर्शन में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी थी इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने, संपूर्ण कार्यक्रम की रणनीति बनाने, पत्थरबाजी करने एवं तोड़फोड़ में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की गई गिरफ्तार आरोपियों में भीम रेजीमेंट छ.ग. का संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी भी शामिल था दिनेश चतुर्वेदी एवं हेमंत बंजारे को माननीय न्यायालय से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है। सांथ ही पुलिस द्वारा पकडे गए अन्य 03 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
……………………..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here