
रायपुर (News27) 01.08.2024 । आज भी किसी के गहरी दोस्ती को देख उसे बाॅलीवुड की सदाबहार हिन्दी फिल्म शोले के जय और वीरू की जोड़ी का मिसाल दिया जाता है। दोस्ती का यह मिसाल छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में भी देखने को मिलता है। बिलासपुर के जिला मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को देखकर हिन्दी फिल्म शोले की मषहूर जोड़ी जय और वीरू की याद दिलाती है। जैसे फिल्म शोले में जय-वीरू की जोड़ी से गहरे दोस्ती का उदाहरण दिया जाता है इसी तरह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश कुमार शरण और 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी रजनेश सिंह के बीच रियल टाइम बॉन्डिंग को छत्तीसगढ़ में सबसे सफल नौकरशाही संबंधों में से एक माना जाता है, जिनके एक-दूसरे के प्रति प्यार और समझ ने उन्हें बहुत अच्छे दोस्त बना दिया है। दरअसल संयुक्त बैठकों से लेकर सेमिनारों, कानून व्यवस्था की समीक्षा से लेकर सार्वजनिक अभिनंदन तक, बिलासपुर के इन दोनों अफसरों के बीच घनिष्ठता ने पूरे जिले और सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना दिया है। इनकी दोस्ती को कैमरे में कैद भी किया गया है। खास बात यह कि जहां जय और वीरू की जोड़ी हो वहां गब्बर जैसे अपराधियों की शामत आना लालिमी है, यह अलग बात है कि तथाकथित गब्बरों के खिलाफ और कानून का पालन करने वाले नागरिकों के बीच वे अपना कितना प्रभाव छोड़ पाते है। फिलहाल बिलासपुर जिला के दोनों प्रमुख अफसरों की दोस्ती साथ रहेंगे-साथ जियेंगे जैसा माना जा रहा है, यानी इस दोस्ती का नो एक्सपाॅयरी डेट है, क्योंकि यह लंबा चलने वाला भावों से परिपूर्ण अटूट और मशहुरितय वाली दोस्ती जो है।
……………………