रायपुर (News27) 04.08.2024 । रेल यात्रियों को टिकट लेने की पद्धति को आसान करने रेल्वे द्वारा जारी यात्री सुविधा के तहत आरक्षित टिकटों की बूकिंग के लिए मोबाइल टिकटिंग प्रणाली एवं अनारक्षित टिकटों की खरीदी के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । इससे यात्रियों को आसान डिजिटल भुगतान करने के साथ चिल्हर की समस्या से मुक्ति मिली है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 500 क्यूआर कोड डिवाइस उपलब्ध कराये हैं। रेल यात्रियों को आसानी से यात्रा टिकट उपलब्ध कराने के लिए दी जा रही इन सुविधाओं की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटरों में क्यूआर कोड डिवाइस के माध्यम से ऑनलाइन डिजिटल भुगतान सुविधा की पहल का यात्रियों ने स्वागत किया। यात्रियों ने कहा कि रेल्वे का यह पहल यात्रियों को आसान टिकट उपलब्ध कराने एवं आसान भुगतान तकनीकों के समावेश से कार्यप्रणाली में भी तेजी आई है।
……………………