ads

रायपुर (News27) 06.08.2024 । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार भाजपा के मंत्री गुरूप्रकाश पासवान रायपुर में रहेंगे। वे बीजेपी के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर छह अगस्त को कुशाभाउ ठाकरे परिसर में होने वाली बैठक में प्रदेश प्रभारी के रूप में भाग लेंगे। भाजपा के प्रदेश संयोजक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज होने वाले बैठक में अभियान को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि 11 से 14 अगस्त तक आयेाजित इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा की अग्रणी भुमिका रहेगी। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम विगत वर्षों से पार्टी के कार्यकर्ता सभी प्रदेशवासियों के साथ मिलकर देशभर में हर्वोल्लास के साथ राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के संकल्प को प्रतिबद्धता के साथ हर घर तिरंगा अभियान यात्रा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं, बूथ स्तर पर प्रायोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रीय भावना को बल देने उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
………………………………..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here