ads
ads

रायपुर (News27) 04.09.2024 । रावण भांठा दशहरा मैदान रायपुर में बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बैल दौड़ में प्रथम नीलकंठ साहू मठपुरैना का बैल,4100 रुपए नगद मैडल, द्वितीय ,2000 रुपए जोतकर साहू जमराव, तृतीय 1100 रुपए नगद प्राप्त किया। इसी तरह बैल सजावट पुरस्कार मेंप्रथम कन्हैया सोनकर भाटा गांव 4500 रूपए नगद एवम् मैडल, द्वितीय उजियार साहू, भाटा गांव, 2500 रूपए, तृतीय शंकर लाल सोनकर, भाटा गांव 1500 नगद पुरस्कार एवं मैडल प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन मंत्री टंकराम वर्मा के हाथों पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में शामिल सभी 17 बैल जोड़ों के मालिकों को प्रत्येक को ₹1000 नगद सांत्वना राशि प्रदान की गई उक्त अवसर पर नगर निगम पार्षद दल उप नेता मनोज वर्मा, समाजसेवी रतिकांत साहू को पगड़ी साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आयोजन समिति के संयोजक माधव लाल यादव ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव एवं विकास समिति रायपुर के द्वारा उक्त प्रतियोगिता के आयोजन का यह सोलहवां वर्ष है। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सचिव धन्नूलाल देवांगन, जोहत राम सोनक, विजय पाल, जय सोनकर, सनत राम साहू, अमरनाथ साहू, चांद रतन साहू, डॉ. मनोज ठाकुर, सुमित यादव का योगदान रहा। यह जानकारी आयोजन समिति के संयोजक माधव लाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
……………………………

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here