ads
ads

रायपुर (News27) 02.10.2024 । जिला रायपुर तहसील मंदिर हसौद अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला नकटा के ग्रामवासी एवं अभिभावकों ने हेडमास्टर एवं शिक्षकों के विरूद्ध छात्रों से प्यून एवं घरेलू कार्य कराये जाने की शिकायत की है। जहां कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है। उक्त संबंध में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक खुशवंत साहेब, संभाग आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर, संचालक शिक्षा विभाग, स्कूल लोक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर को आवेदन भी दिया गया है। उक्त संबंध में पालकगणों में बीरेन्द्र कुर्रे, परदेशी बंजारे, सुरेश बंजारे, लखन कुर्रे, द्रोणाचार्य, पप्पू मारकण्डे, महासाय, सपना सोनी, शिव रात्रे सहित अन्य ने मीडिया को सौंपे शिकायत पत्र की काॅपी के माध्यम से बताया कि ग्राम नकटा के उक्त स्कूल हेडमास्टर एवं शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं से प्यून की तरह एवं घरेलू कार्य कराए जाते हंै। उन्होंने बताया कि खाना बनवाना, घास छिलवाना, साफ-सफाई एवं अन्य कई तरह के कार्य निम्न स्तर के काम कराये जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में ना ही मासिक पूर्नमूल्यांकन की व्यवस्था है ना ही बच्चों की सही ढंग से पढ़ाई होती है,जिसके कारण छात्र पढ़ाई में पिछड़ गए हैं, यहां तक कई बच्चों को अपना नाम एवं स्कूल का नाम लिखने तक नहीं आता। शिक्षक पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ कर बच्चों के भविश्य के साथ खिलवाड़ करते हुए कार्यवधि में घरेलू कार्य अथवा खाली समय में मोबाईल पर ही लगे होने की शिकायत पालकों ने की है। मध्यांह भोजन, अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था नहीं है। स्कूल के बाहर ट्रकों के लगातार आवाजाही के बीच बच्चों से कई तरह कार्य लिये जाते है। जिससे नाराज ग्रामवासी एवं अभिभावकों ने स्कूल के हेडमास्टर एवं शिक्षकों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
……………………………………….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here