ads
ads

इंडोर स्टेडियम (बूढ़ापारा) में प्रोड्यूसर मोहित साहू के एन. माही प्रोडक्शन हाउस की ओर से डॉस कॉम्पीटिशन आयोजित

रायपुर (News27) 02.10.2024 । छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए कल की दोपहर एवं शाम तूफानी रही। फ़िल्म ‘चंदा मामा’ की रिलीजिंग से पहले इसके गानों पर राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम (बूढ़ापारा) में प्रोड्यूसर मोहित साहू के एन. माही प्रोडक्शन हाउस की ओर से डॉस कॉम्पीटिशन आयोजित था। रतनपुर का डॉस ग्रुप स्वरागनी विजेता एवं रायपुर का हल्दी ग्रुप उप विजेता रहे। सरगुजा के फैशन ग्रुप को तीसरा, रायगढ़ के जे.एस.एम. ग्रुप को चौथा तथा भिलाई के स्प्रिट ग्रुप को पांचवां स्थान मिला।

‘चंदा मामा’ डॉस कॉम्पीटिशन शो के मुख्य अतिथि रायपुर नगर निगम भाजपा पार्षद दल के उप नेता मनोज वर्मा एवं विशेष अतिथि जाने-माने डायरेक्टर उत्तम तिवारी व वरिष्ठ कलाकार संतोष सारथी थे। जाने-माने सिंंगर विवेक शर्मा एवं मोनिका वर्मा ने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। ‘चंदा मामा’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कलाकारों ने भी जबरदस्त डॉस परफार्म किया। ‘चंदा मामा’ डॉस इवेंट शो की रुपरेखा आर्टिस्टिको इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार की थी, जिसकी डायरेक्टर आंचल गोस्वामी हैं। आंचल गोस्वामी ने बताया कि “इस इवेंट का आनंद लेने रायपुर के अलावा अन्य शहरों एवं कस्बों के सिनेमा प्रेमी पहुंचे हुए थे। छत्तीसगढ़ में यह अपने किस्म का पहला इवेंट था। ‘चंदा मामा’ के गानों पर डॉस परफार्म के लिए हमने ऑन लाइन प्रविष्टियां मंगाई थीं। उन प्रविष्टियों में से 21 ग्रुप सेलेक्ट किए गए जिनका की परफार्मेंस हुआ। मुख्य विजेता टीम को ढाई लाख एवं उप विजेता टीम को दो लाख का पुरस्कार दिया गया। तृतीय को डेढ़ लाख, चतुर्थ को 1 लाख एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले ग्रुप को 51 हज़ार का पुरस्कार दिया गया। डॉस कॉम्पिटिशन के जज छत्तीसगढ़ी सिनेमा के जाने-माने कोरियोग्रफार चंदन दीप, मनोज दीप एवं बाबा ठाकुर थे।”

उल्लेखनीय है कि ‘चंदा मामा’ की कहानी का खाका खुद प्रोड्यूसर मोहित साहू ने अपने दिमाग में काफ़ी पहले से खींचकर रखा था, जो कि 4 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के साथ साकार होने जा रहा है। डायरेक्टर अभिषेक सिंंह हैं, जिनकी न सिर्फ़ छॉलीवुड बल्कि बॉलीवुड में भी अच्छी पकड़ है। ‘चंदा मामा’ में हीरो दिलेश साहू एवं नायिका दिया वर्मा की जोड़ी नज़र आएगी। अन्य प्रमुख कलाकार जीत शर्मा, अंजलि ठाकुर, अनिरुद्ध ताम्रकार, धर्मेन्द्र चौबे, संजू साहू, उषा विश्वकर्मा, शमशीर शिवानी, बाबा ठाकुर, जागेश्वरी मेश्राम, आनंद साहू, जयराम भगवानी, नेहा शर्मा, एवं घनश्याम वर्मा हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here