
गरबा महोत्सव में आज शिरकत करेंगे पंजाबी गायक मिलिंद गाबा।
अविनाश वाधवा
तिल्दा-नेवरा।आश्विन नवरात्रि के पर्व पर तिल्दा-नेवरा नगर भक्ति से कारोबार है । सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा माता की जगराता के साथ गरबा महोत्सव भक्तों को सहसा ही आकर्षित कर रही है । रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगर में इन दिनों विकास मित्र मंडल गरबा महोत्सव को लेकर काफी चर्चा में है । नव दिन की माता के भक्ति में भक्तगण डूबे हुए हैं , रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्तगण गरबा महोत्सव में शरीक होकर माता सेवा में जुटें हुए हैं,वहीं बालीवुड के सितारों के अलावा अन्य कलाकार भी माता सेवा के लिए तिल्दा-नेवरा नगर में शिरकत कर रहे हैं । विकास मित्र मंडल द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में पिछले दिनों बालीवुड कलाकार अभिषेक ने शरीक होकर समां बांधा वहीं आज म्यूजिक एम जी के नाम से शुमार पंजाबी गायक, संगीतकार मिलिंद गाबा गरबा महोत्सव में प्रस्तुति देंगे, संगीत के क्षेत्र में धुम मचाने वाले मिलिंद गाबा के तिल्दा-नेवरा आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है,चुंकि इन्होंने अपनी प्रभावी संगीत के माध्यम से देश विदेश में खास पहचान बनाया है । विकास मित्र मंडल के अध्यक्ष विकास सुखवानी के द्वारा गणेशोत्सव पर्व से लेकर देवी माता की पर्व नवरात्रि तक विभिन्न आयोजन कर तिल्दा-नेवरा नगर का एक पहचान बनाया है , विकास मित्र मंडल के धार्मिक , सामाजिक कार्यो के प्रति रूझान को लेकर काफी सराहना किया जा रहा है। राजस्थान हार्डवेयर के पिछे सौरब पार्क में आयोजित गरबा महोत्सव में रोजाना भक्तगण बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं ।वहीं आयोजन समिति द्वारा महोत्सव के प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जा रहा है ।

