ads
ads

01 मोटरसाइकिल एवं Hp ink Tank 316 कलर प्रिंटर जप्त

जशपुर.30जून के दिन लगभग 12ः00 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि चिकनीपानी भरारी नाला के आगे सफेद रंग के अल्टो कार सी.जी. 16 सी.एम. 9300 में बैठे चालक सम्पत कुमार टोप्पो उर्फ शोभित निवासी कोरिमा एवं ललित त्रिपाठी निवासी सिलसिला द्वारा बाहर से आये 02 व्यक्ति से नकली नोट प्राप्त कर असली के रूप में उपयोग करने हेतु नकली नोट को खपाने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल चिकनीपानी भरारी नाला के पास पहुंचकर रोड किनारे खड़ी उक्त कार को स्टाॅफ के साथ घेराबंदी की जा रही थी, घेराबंदी के दौरान 03 व्यक्ति कार से उतरकर रोड़ किनारे जंगल में भाग गये। कार में सवार एक व्यक्ति चालक की सीट में बैठे सम्पत कुमार टोप्पो उर्फ शोभित उम्र 24 वर्ष निवासी कोरिमा थाना अंबिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) को अभिरक्षा में लेकर कार की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 500-500 रू. के नकली नोट कुल 150 नग 75 हजार रू. नकली नोट के साथ 500-500 रू. के असली नोट 98 नग 49 हजार नगद एवं 04 बंडल नोट साईज का सफेद कागज मिलने पर जप्त करते हुये सम्पत कुमार टोप्पो को दिनांक 30.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर सम्पत कुमार टोप्पो ने बताया था कि उसने सिलसिला निवासी ललित कुमार त्रिपाठी के बतायेनुसार असली नोट के बदले में 05 गुना नकली नोट बाहर का एक पार्टी देगा। ऐसा कहने पर सम्पत कुमार टोप्पो 50 हजार नगद व्यवस्था कर वह ललित कुमार त्रिपाठी के साथ कार में सवार होकर चिकनीपानी के भरारी नाला के पास आया था।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित स्पेशल टीम को ललित कुमार त्रिपाठी उर्फ ललित महाराज के दिनांक 31.07.2024 को घर में आने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया एवं दूसरे आरोपी अर्जून राम निवासी बालाछापर को कुनकुरी में मौजूद होने की सूचना मिलने पर उसे कुनकुरी से अभिरक्षा में लेकर दिनांक 31.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर कार्यवाही कर दबिश देकर प्रकरण के फरार सहआरोपी सुधन यादव को उसके ग्राम से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह घटना दिनांक समय को वह अपने सुपर स्लेण्डर मो.सा. क्र. सी.जी. 14 एम.पी. 0381 में आरोपी अर्जून राम को बैठाकर आरोपी मंगलू उर्फ मंगल मालाकार से प्राप्त नकली नोट 75 हजार रू. को संपत कुमार टोप्पा एवं ललित त्रिपाठी को उसके कार में देकर सौदा तय करते समय पुलिस द्वारा घेराबंदी करते समय भाग जाना बताया है, आरोपी ने इनसे बात करने में उपयोग किया गया मोबाईल सेट व सिम को तोड़कर गांव के तालाब में फेंक देना बताया है। आरोपी सुधन यादव से घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को जप्त किया गया है।
प्रकरण के आरोपी सुधन यादव के कथनानुसार 75,000 रुपये का नकली नोट मंगलू उर्फ मंगल से प्राप्त करना बताने पर थाना बागबहार की एक टीम तत्काल उसके निवास एवं दूसरी टीम उसके ससुराल कोड़ासीया के लिये रवाना किया गया। आरोपी मंगलू उर्फ मंगल के कोड़ासीया स्थित ससुराल ग्राम में मिलने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया एवं पूछताछ कर तलाशी लेने पर घर में रखे एक कलर प्रिंटर से नकली नोट प्रिंट करना बताने पर उस HP Ink Tank 316 कलर प्रिंटर को जप्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी मंगलू उर्फ मंगल ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 14.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


                               

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here