
रायपुर (News27) 18.11.2024 । दिल्ली में आज कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन धर्म संसद बुलाई, सनातन बोर्ड के गठन की मांग के लिए इस आयोजन में पूरे देश से साधू-संत समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, इस आयोजन में छत्तीसगढ़ से प्रदेश के राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश अग्रवाल विशेष रूप से आमंत्रित किये गए .. योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन में जिन मुद्दों को संतों ने रखा है वो सनातन धर्म के लिए बहुत ज़रूरी है.सनातन धर्म की रक्षा तो सनातन को ही करना पड़ेगा ..लव जिहाद, गौहत्या और कृष्ण जन्मभूमि के मामले में सभी संतो ने मंच से बोला है..
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन धर्म संसद में शामिल होने के लिए तमाम बड़े नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, जेपी नड्डा, अखिलेश यादव को भी निमंत्रण भेजा था । देवकीनंदन ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के योगेश अग्रवाल का आभार जताया..कार्यक्रम समापन के बाद देवकीनंदन ने योगेश अग्रवाल से अलग चर्चा भी की .. सनातन बोर्ड का गठन करने की मांग कर रहे हैं। इस धर्म संसद में वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड के गठन की मांग की जा रही है..
इस मौके पर देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘बहुत सह लिया, अब न सहेंगे। हिंदू हक लेकर रहेंगे, अब हम बंटेंगे नहीं, अब हम कटेंगे नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘जो काटने की प्लानिंग करेगा, माई डियर आई विल सी।’
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, ‘हमारे मथुरा में अभी भी कन्हैया जामा मस्जिद की सीढी के नीचे हैं। भगवान की पूजा करने वालों ये बताओ कि क्या तुम्हारा जमीर मर गया? अगर जमीर जिंदा है तो कन्हैया को जामा मस्जिद की सीढी से लाकर मथुरा में भव्य मंदिर बनाएं, इसीलिए ये धर्म संसद बैठी है..कार्यक्रम में धर्म जगत से कई बड़े लोग शामिल हुए।
————————————————————————