
अपनी मांगों को लेकर एस,डी,एम को सौपा ज्ञापन
रायपुर (News27) 25.11.2024 । दंतेवाड़ा जनता कांग्रेस ने लगाई दहाड़ ,जनमुद्दों को लेकर धरना दिया । अपनी मांगों को लेकर एस,डी,एम को ज्ञापन सौपा गया । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिलाध्यक्ष रैमोन मड़कामी के नेतृत्व में अनेकोनेक जनमुद्दों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं थाना बचेली में एस,डी,एम को ज्ञापन सौंपा गया।
जारी विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष रैमोन मड़कामी ने कहा कि बाहरी राज्य से आए ठेका श्रमिक मजदूरों का स्थानीय थाने से पुलिस वेरिफिकेशन रद्द करने सहित हमारी पार्टी ने जनता कांग्रेस मजदूर यूनियन एवं पार्टी के अधिकारी के साथ छत्तीसगढ़ जे के द्वारा थाने बचेली में इस विषय पर लिखित रूप से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्य से आकर ठेका श्रमिक को एवं बाहरी मजदूर का पुलिस वेरिफिकेशन लगातार किया जा रहा है जो कि यहां परंपरा गलत है क्योंकि जिस थाने के अंतर्गत व्यक्ति का आधार कार्ड एवं निवास होता है उन्हें ही संबंधित थाने में चरित्र प्रमाण पत्र एनएमडीसी परियोजना में गेटपास के लिए ठेका श्रमिकों का ही वेरिफिकेशन किया जाता रहा लेकिन कुछ वर्षों से गलत तरीके से बाहर राज्य के मजदूरों का वेरिफिकेशन आपके थाने से दिया जा रहा है ,पार्टी ने एकजुट होकर कहा है कि इन्हें तत्काल रद्द किया जाए एवं इस कार्य में सम्मिलित अधिकारी पर ठोस कार्रवाई किया जाये इस अवसर मेंरैमोन मड़कामी दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष,लखमा कोर्राम दंतेवाड़ा जिला सचिव,कुरसो राम मौर्य दंतेवाडा जिला सचिव,रामनाथ नेगी बस्तर संभाग महामंत्री,बेला तेलम बस्तर संभाग महिला मोर्चा अध्यक्ष सहित पार्टी के सदस्य एवं यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
——————————————————————–