जशपुर पैलेश कि सुरक्षा में सेंध , रात्रि में हजारों कि चंदन लकड़ी काट लें गए चोर

शिलाजीत बेचने के बहाने दिन में करते थे रेकी, और रात में तस्करी

सिटी कोतवाली जशपुर के चंदन लकड़ी के चोरों कों किया गिरफ्तार

जशपुर नगर. जशपुर पैलेश कि सुरक्षा में सेंध मारी हुई रात्रि में हजारों कि चंदन लकड़ी चोर काट लें गए. घटना आराम निवास विक्रमादित्य सिंह के यहां हुई है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर .2024 की रात्रि में आराम निवास के सामने निजी बागान के अंदर मौजूद 03 नग चंदन पेड़ को अज्ञात आरोपियों ने चोरी कर लिया। उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 303(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टीम द्वारा आराम निवास के आसपास एवं क्षेत्र में डेरा डालकर घूम रहे फेरीवालों पर लगातार निगरानी बनाये रखा गया था, इसी दौरान दिनांक 24.11.2024 की रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति लिखाड़िया उर्फ पिंटू के भागलपुर क्षेत्र में घूमते पाये जाने पर उससे पूछताछ करने पर संदेह होने पर उसे अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथीगण नीवर एवं कर बाबू के साथ के साथ मिलकर उक्त दिनांक को आराम निवास बागान से चंदन लकड़ी चोरी करना स्वीकार किया।
नीवर एवं कर बाबू के लोरो दोफा के नीचे टेंट लगाकर फेरीवाले के रूप में मौजूद रहने की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा लोरो दोफा में जाकर दबिश दिया गया, दबिश देने के दौरान वे दोनों पुलिस को देखकर जंगल की ओर भागने लगे, इन दोनों को दौड़ाकर पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों के संयुक्त मेमोरंडम कथन से विभिन्न चंदन लकड़ी का टुकड़ा कीमती लगभग 50 हजार रू. एवं लकड़ी आरी इत्यादि जप्त किया गया है।

उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 27.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
थाना तपकरा वाले मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में दिनांक 25.11.2024 को प्रार्थी विशाल सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी तपकरा जिला जशपुर छ.ग. ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 20.11.2024 को रात्रि करीब 11.30 बजे तपकरा गांव के कुकुरडूबा में आयोजित मेला देखने अपने मोटर सायकल बजाज सी.टी. 100 क्रमांक CG 14 MQ 0969 से गया था, जिसे मेला के बाहर जहाँ सभी मोटर सायकल व अन्य गाडियों खड़ी थी वहीं पर अपना मोटर सायकल को खड़ा कर मेला देखने गया था जो मेला देखने के बाद करीब एक घंटा बाद जब आकर देखा तो इसका मोटर सायकल वहाँ नहीं था जिसे आसपास पतासाजी किये किन्तु मोटर सायकल का कहीं पता नहीं चला जो काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिलने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान दिनांक 25-26.11.2024 के रात्रि गश्त में आरोपी इलियस बडा को संदिग्ध स्थिति में एच एफ डिलक्स मोटर सायकल CG 14 MP 8369 से तपकरा में घुमते मिला जिसे थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर दिनांक 20.11.2024 को अपने साथी प्रेमानंद चैहान उर्फ मुनू निवासी रेगारडीपा के साथ मिलकर तपकरा मेला से उक्त एच एफ डिलक्स CG 14 MP 8369 को एवं प्रकरण के प्रार्थी के बजाज सीटी 100 एमएस क0 CG 14 MQ 0969 को चोरी करना बताने पर आरोपी इलियस बडा के कब्जे से चोरी गये एच एफ डिलक्स CG 14 MP 8369 को जप्त किया गया है, एवं आरोपी इलियस बडा के बतायेनुसार उसके निःशादेही पर आरोपी प्रेमानंद चैहान उर्फ मुनु के घर से प्रकरण में चोरी गये मोटर सायकल बजाज सीटी 100 एमएस CG 14 MQ 0969 को जप्त किया गया है। आरोपी इलियस बडा उम्र 32 वर्ष निवासी सुबलया नवरंगपुर थाना सदर बनपाली जिला सुन्दरगढ़ (उडिसा) एवं प्रेमानंद चैहान उम्र 32 वर्ष सा० रेंगारमुडा थाना तपकरा जिला जशपुर (छ.ग.) के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 26.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top