ads
ads

• यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वाहनों की हों रहीं जांच

• एस पी ने कहा आने वाले समय में व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलेगा

जशपुर नगर. अब ओवर स्पीड या शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, जिले में सड़क दुर्घटनाओं बढ़ती बढ़ रहीं है. जिसमें कमी लाने के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वाहनों की चेकिंग की जा रहीं है. आज वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस जशपुर द्वारा अशोक यादव पिता ईश्वर यादव निवासी जांजगीर चापा, विसेदर कुजूर पिता अलविश कुजूर, निवासी काई कछार जशपुर, सूरज सिंह पिता कमलभान सिंह, निवासी जशपुर, जसवंत कुजूर पिता बेंजामिन कुजूर निवासी आस्ता व अल्विश मिंज पिता शांतियेल मिंज निवासी राइपाठ जशपुर कुल पांच के विरुद्ध ओवर स्पीड व इरशाद खान पिता मुस्लिम खान के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने वाले के मामले में चालानी कार्यवाही की गई है.तथा शराब पीकर वाहन चलाने के चार अन्य मामलों में सुमित केरकेट्टा पिता सुरेश केरकेट्टा निवासी रूपसेरा थाना लोदाम, नवीन एक्का पिता रिमिल एक्का निवासी पाकरटोली थाना दुलदुला, दीपक मिंज पिता जोनियश मिंज निवासी छोटा कोरंजा थाना जशपुर, किशोर टोप्पो पिता बिहारू टोप्पो निवासी पुरना नगर थाना जशपुर के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में न्यायलय पेस किया जाएगा। साथ ही थाना कुनकुरी में शराब पीकर वाहन चलाने के तीन मामले में क्रमशः अंकित एक्का पिता सिरजियुश एक्का निवासी महुवा लता थाना कुनकुरी, अभिषेक एक्का पिता लिबिन एक्का निवासी डीपा टोली थाना कुनकुरी व धनेश्वर यादव पिता गणेश राम यादव विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत 10,000 रु व ओवर स्पीड वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट 183(1) के तहत् 1000रु जुर्माने का प्रावधान है।