ads
ads

रक्षित केंद्र जशपुर स्थित शहीद स्मारक वाटिका में जिले के शहीद परिवारों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

शहीदों का बलिदान इस मिट्टी की आजादी में है शामिल:एस. पी

जशपुर नगर. सोमवार को मुख्य सचिव,(छ. ग शासन) के निर्देशानुसार सरकार गठन के एक साल पूर्ण होने पर रक्षित केंद्र जशपुर स्थित शहीद स्मारक वाटिका में जिले के शहीद परिवारों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जशपुर जिले में निवासरत शहीदों के परिवार उपस्थित रहे।
कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास (भा. प्रा.से) व पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह(भा. पु. से) द्वारा शाल, श्रीफल व मिठाई देकर शहीद परिवारों को सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने शहीद परिवारों को संबोधित व धन्यवाद करते हुए कहा कि आपका बलिदान इस मिट्टी की आजादी में शामिल है, हम सुख दुख में सदैव आपके साथ हैं। किसी भी प्रकार जरूरत होने पर जशपुर पुलिस आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
कलेक्टर जशपुर रोहित व्यास ने शहीद परिवारों को दिए अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ रहेगा। हम आपके परिवार के ही सदस्य हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने निः संकोच हमे बता सकते हैं। हम आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए पूरा सहयोग करेंगे।
कलेक्टर जशपुर व पुलिस अधीक्षक जशपुर ने कार्यक्रम स्थल में ही शहीद परिवारों की समस्याएं सुनीं, जिनके निराकरण हेतु प्रयास जारी है।
उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजुलता बाज, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुटे, शहीद परिवार सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here