ads
ads

• अंधे कत्ल की एक और गुत्थी को जशपुर पुलिस ने 36 घंटे में सुलझाया

जशपुर. कलिंदर, महिंदर व धरमू सभी निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा , मृतक चूडरु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21 वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा जो कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर आया था, उसके साथ दिनांक 2/12/24 को मुर्गा खाने के नाम से मनोरा हेतु जा रहे थे कि रास्ते में सभी ने साथ बैठकर दारू भी पी, इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर आरोपियों व मृतक में विवाद होने से कलिंदर व महिंदर तथा धरमू द्वारा गमछा से मृतक की गला घोंट कर व सराई लकड़ी के डंडे से मारकर हत्या कर दी गई साथ ही उसी रात को तीनो आरोपी मिलकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव के गला व कमर में गमछा से पत्थर बांधकर ग्राम कटाबेल सिलफिरी डेम में फेंक दिए थे। ग्राम काटाबेल सिलफरी डेम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसमे से बदबू आ रही है। सूचना पर मनोरा पुलिस द्वारा घटना स्थल में जाकर डेम से पानी निकलवाकर कर शव का बारीकी से निरीक्षण करने पर पाया की शव के गले व कमर में गमछा नुमा रस्सी से शव को बांधकर पानी में डुबोया गया है, जिस पर मनोरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पीएम कराने पश्चात प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर आस पास के ग्रामों से जानकारी ली गई, जिससे पुलिस को मालूम चला की उक्त मृतक का नाम चूडरु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21 वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा है।, इसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली की मृतक के शव के गले में जो गमछा मिला है, व कलिंदर उम्र 27 वर्ष निवासी तिल टांगर द्वारा उपयोग किया जाता रहा है , उसी गमछे को लेकर जांच में पता चला की मृतक कुछ दिन पहले ग्राम तिलटांगर चौकी मनोरा के कलिंदर, महेंद्र व धरमू के साथ घूमता हुआ पाया गया था, जिस पर मनोरा पुलिस द्वारा उनको हिरासत में ले कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गए और बताया कि वे तीनो कलिंदर, महिंदर व धरमू सभी निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा , मृतक चूडरु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21 वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा जो कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर आया था, उसके साथ दिनांक 2/12/24 को मुर्गा खाने के नाम से मनोरा हेतु जा रहे थे कि रास्ते में सभी ने साथ बैठकर दारू भी पी, इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर आरोपियों व मृतक में विवाद होने से कलिंदर व महिंदर तथा धरमू द्वारा गमछा से मृतक की गला घोंट कर व सराई लकड़ी के डंडे से मारकर हत्या कर दी गई साथ ही उसी रात को तीनो आरोपी मिलकर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव के गला व कमर में गमछा से पत्थर बांधकर ग्राम कटाबेल सिलफिरी डेम में फेंक दिए थे।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा पु से ) के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में आरोपी कलिंदर उम्र 24 वर्ष, महिंदर उम्र 23 वर्ष, धरमू उम्र 24 वर्ष के विरुद्ध चौकी मनोरा में अपराध क्रमांक183/24, भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1),238 के तहत् मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

.



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here