ads
ads

जशपुर नगर। जशपुर के साहित्य प्रेमियों के लिए छत्तीसगढ़िया क्लाउड अ सोशियो कल्चरल आर्गेनाइजेशन एवं महिला काव्य मंच जशपुर के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार यानी कल संध्या 5:00 से 7 बजे तक रामभजन राय शा. एन ई एस पी जी कालेज जशपुर के सेमिनार हाॅल में कविता उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जशपुर कविता उत्सव के मुख्य अतिथि एस.पी. शशि मोहन सिंह , जशपुर और अध्यक्ष डॉ. जुल्फिकार सिद्दीकी होंगे। कवि सम्मेलन में आमंत्रित साहित्यकार, कवयित्री अनामिका अनु, विरेन्द्र श्रीवास्तव, गौरव अग्रवाल मनेंद्रगढ़ से पधार रहे हैं। कुसुम माधुरी टोप्पो, सरिता नायक का आगमन कुनकुरी से हो रहा है।
गीतकार -मिलन मलरिहा, अनिता गुप्ता, ममता सिन्हा, मधु बाजपेई, सरस्वती चौहान, डॉ. मयंक श्रीवास्तव काव्यपाठ करेंगे। अंबिकापुर से कवि यतींद्र गुप्ता का आगमन हो रहा है। जशपुर कविता उत्सव देश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सतीश जायसवाल के मार्गदर्शन में हो रहा है, जशपुर का सजल समूह कार्यक्रम में सहायता प्रदान कर रहा है। इस आयोजन के माध्यम से आमंत्रित कवि, साहित्यकारों एवं स्थानीय लेखकों के बीच रचनात्मकता का आदान – प्रदान होगा साथ ही कविता, साहित्य के क्षेत्र में आने वाले नए लेखकों सानिध्य प्राप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here