•परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो रहें छात्राओं ने लिखा था कुलसचिव को पत्र
•कुलसाचिव ने 20 जनवरी तक फार्म जमा करने का दिया निर्देश

अम्बिकापुर। संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा ने नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। पिछले दिनों नामांकन भरने की तारीख खत्म हो गई थी। इस वजह से कई छात्र – छात्राएं परीक्षा फार्म भरने से वंचित हो गये थे। इस दौरान कई विद्यार्थियों ने नामांकन की तारीख बढ़ाने के लिए कुलसचिव को आवेदन पत्र लिखा था। जिसे देखते हुए संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अम्बिकापुर ने 15 जनवरी कों निर्देश जारी कर नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरने का अंतिम मौका दुबारा दिया है। स्नातक प्रथम वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी पाठ्यक्रम में ऑनलाईन नामांकन एवं परीक्षा फार्म भरने की तिथि में अंतिम अवसर प्रदान करते हुए विश्वविद्यालय के ऑनलाईन पोर्टल (www.sggcg.in) पर 17 जनवरी तिथि निर्धारित की गई है।
छात्र/छात्राओं के नामांकन शुल्क ऑनलाईन माध्यम से राशि रू0 120/- प्रति छात्र एवं विलम्ब शुल्क राशि रू0 100/- भुगतान करना होगा। प्रदेश से बाहर के छात्रों को आव्रजन शुल्क ऑनलाईन माध्यम से राशि रू0 360/- प्रति छात्र भुगतान करना होगा। वहीं कुलसाचिव ने 20 जनवरी तक प्रवेशित छात्र – छात्राओं की सूची संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, सरगुजा अंबिकापुर में प्रेषित करने का निर्देश दिया है ।