ads

प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित

अंबिकापुर । छत्तीसगढ़ के होनहार टॉपर छात्र – छात्रों को पंडित रेवती रमण मिश्र शास्त्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। यह गौरव सम्मान अनूप कुमार मिश्र के द्वारा उनके पिताश्री के स्मृति एवं छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम विगत रविवार 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर पंडित रेवती रमण मिश्र शास्त्री मार्ग पर स्थिति मिश्र निवास पर बड़े ही सादगी ढंग से आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग के अलग – अलग जिले से 15 प्रतिभाशाली छात्र – छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ पंडित रेवती रमण मिश्र शास्त्री के तैलियचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया।
अनूप कुमार मिश्र ने छात्र – छात्राओं को सम्बोधित करते हुए पंडित रेवती रमण मिश्र की जीवनी और उनके कार्यो को अवगत कराया। उन्होंने बताया पंडित रेवती रमण मिश्र सूरजपुर के पूर्व विधायक व कल्याण आश्रम के फाउंडर मेम्बर थे। उन्होंने सरगुजा में संघ और जनसंघ की नींव रखी थीं। 2004 में वह स्वर्ग सीधार गये। तभी से प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष पंडित रेवती रमण मिश्र शास्त्री स्मृति पुरुस्कार दी जाती है।
इस दौरान मिश्र ने छात्र – छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा पढ़ाई आपके हाथ में है जो टॉपर है वही आगे निकलेगा। इस मोटो को कम होने मत दिजयेगा । ऐसे आयोजन से छत्तीसगढ़ के होनहार छात्र – छात्राओं से मुखातिफ़ होने का मौका मिलता है।

देश भक्ति गीतों ने जीता दिल

गणतंत्र दिवस के मौके पर वंदे मातरम गीत से राष्ट्र कों सम्मान दिया गया। मिश्र ने स्वरचित मातृभूमि का प्यार लेकर हम जीते है शानदार देशभक्ति गीत की प्रस्तुति कर सबका दिल जीत लिया। प्रभुनारायण वर्मा ने शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने छात्रों को बताया 26 जनवरी को देश का संविधान लागु हुआ था। संविधान कार्यपालिका न्याय पालिका से चलती है । इस दौरान छात्र – छात्राओं ने अपना अनुभव शेयर किया। इस आयोजन में प्रभुनारायण वर्मा ,अरुण कुमार त्रिपाठी ,अनूप कुमार मिश्र एवं छात्र – छात्राओं के साथ माता पिता मौजूद रहें।

इन छात्र – छात्रों को मिला पुरुस्कार

छत्तीसगढ़ 2024 के टॉपर कक्षा बारहवीं के छात्र – छात्रों को पांच हजार , कक्षा दसवीं को दो हजार प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह सम्मान कक्षा 12वीं आयूषी गुप्ता जशपुर , पीयूष कुमार कन्नौजिया बरतीकला ,साहिल खान बरतीकला ,नीरज शर्मा शिवनन्दनपुर ,आराधना कुजूर जशपुर दिमित्रा सिंह खड़ग जशपुर ,अर्पिता शैली कुजूर जशपुर ,सिध्दांत सिंह बैकुंठपुर ,प्रिति समदूर पत्थलगांव , रसीना चौहान पत्थलगांव ,रत्नेश प्रधान कुनकुरी ,अंशिका गुप्ता जरहाडीह ,उमा बरेठ जशपुर नगर ,मोना यादव जशपुर नगर ,आयुष साहू जशपुर नगर को प्रदान किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here