•अष्ट प्रहरी अखण्ड हरि कीर्तन कबड्डी, खो-खो एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित
जशपुर नगर । जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर दुलदुला जनपद के जामटोली पंचायत शालमाली के देवाडेलगी गांव में मां शारदा धाम स्थित है। जहां प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बसंत पंचमी के मौक़े पर धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। वहीं श्रद्धालुओं गिरमा नदी पर डुबकी लगाकर पवित्र धाम मास में तीर्थ करने का लाभ लेते हैं। यह नदी पिछले 27 सालों से छत्तीसगढ़ से होकर झारखण्ड प्रवाहित हो रहीं है। नदी धार्मिक अस्था के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद खास है। शारदा जन सेवा समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया आगामी 1 फरवरी शनिवार सुबह 10 बजे कबड्डी, खोखो, तीरंदाजी प्रतियोगिता प्रारंम्भ होकर शाम 7 बजे अखण्ड हरि कीर्तन हेतु अधिवास पूजन एवं 02 फरवरी प्रातः 10 बजे अखण्ड नाम प्रांरम्भ के साथ दोपहर 3 बजे पवित्र तीर्थ रामरेखा धाम के संत के गरिमामयी सानिध्य में छत्तीसगढ़ प्रांत के सह प्रांत प्रचारक नारायण नामदेव के श्रीमुख से अमृतमयी मागदर्शन प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमेश्वर खोस (पाहान टायसेरा) करेगें । इस कार्यक्रम में शारदा जन सेवा समिति के सचिव राजेंद्र सिदार, कोषाध्यक्ष लाभेश्वर राम ,खेल प्रभारी सिंकन्दर राम बघेल, राजू राम समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।