ads

जशपुर के दो शिक्षक एच पी सी कार्यशाला में हुए शामिल

जशपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर में दो दिवसीय एच पी सी कार्यशाला में ट्रेनर राजेन्द्र प्रेमी एवं निशान्त रॉय शामिल हुए। इस दौरान मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र प्रेमी द्वारा एन पी सी-2020 विषय पर स्वरचित प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर प्रशिक्षणार्थी में उत्साह भर दिया। एनसीईआरटी परख नई-दिल्ली के निर्देशानुसार मण्डल के अध्यक्ष के संरक्षण में, सचिव पुष्पा साहू के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दो दिवसीय 3 एवं 4 फरवरी को होलिस्टिक प्रोगेस कार्ड कार्यशाला सह-प्रशिक्षण एनसीईआरटी परख नई दिल्ली से उपस्थित रिसोर्स पर्सन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने
जागरूकता, संवेदनशीलता, रचनात्मकता, सामान्य जानकारी, स्व-मूल्यांकन, समय प्रबंधन, जीवन के लिए कौशल, जीवन क लिए सामाजिक भावनात्मकता कौशल, समूह परियोजना कार्य को बताया गया ।
कार्यशाला में उपसचिव जे०के०अग्रवाल ने सभी प्रशिक्षणार्थी को मार्गदर्शन दिये । कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। इस दौरान सभी को स्मृति चिन्ह दिया गया। कार्यशाला में एनएपी 2020 के नोडल डाॅ.प्रदीप कुमार साहू सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला, मनीषि सिंह, शिवा सोमवंशी, अंशुमन कसेर, सिरीज पाल सहित मण्डल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here