•प्राचार्य प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर के ले रहीं 5 सौ रूपये , वीडियों वायरल
•शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर का मामला
सूरजपुर। शासन कॉलेजो के प्रभारी प्राचार्यो को जीवन निर्वाह के लिए पर्याप्त वेतन दे रहीं है इसके बाद भी एक प्रभारी प्राचार्य को रु कम पड़ जा रहा है। वह विद्यार्थीयों से अतिरिक्त रुपए कमा रहीं। ताजा मामला सुरजपुर जिले के शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर की प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजली कश्यप का है। वह प्रवेश पत्र के बदले पांच – पांच सौ रुपये ले रहीं है। जिससे छात्र-छात्राएं काफी परेशान है।उनपर विद्यार्थीयों ने पांच – पांच सौ रुपये लेने और मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल परीक्षा से पूर्व एक छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र में दस्तखत करवाने पहुंचा था। उस दौरान प्रभारी प्राचार्य ने छात्र से प्रवेश पत्र में दस्तखत के बदले पांच – पांच सौ ले रहीं थीं । जब छात्र ने प्राचार्य से कहा मै पांच सौ रु नही दे पाऊंगा। यह बहुत अधिक है मैं गरीब हुँ मेरे पास तीन सौ रुपए है ,घर में बहन की शादी थी । प्राचार्य ने छात्र से कहा मैंने किसी को छुट नहीं दिया हैं सब्जी भाजी समझा है हम भी गरीब है कहीं तो काम किए होंगे। जब पैसे लेकर आना तभी प्रवेश पत्र लेना। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
फोन पें नहीं कैश लेती हुँ
शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर की प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजली कश्यप अपने पद का दूरउपयोग कर रहीं है। वह विद्यार्थीयों के भविष्य को न देखते हुए उनसे जबरन प्रवेश पत्र के बदले पांच – पांच सौ रुपये वसूल रहीं । इस दौरान किसी ने उनका वीडियों बना लिया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर की प्रभारी प्राचार्य छात्रों के प्रवेश पत्र में दस्तखत के बदले नगद पांच सौ मांग कर रहीं है।
कार्यवाही की मांग
विद्यार्थीयों ने प्रभारी प्राचार्य डॉ अंजली कश्यप के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग रखी है। इसके आलावा छात्रों ने जल्द प्रवेश पत्र निशुल्क देने की मांग की है। फिलहाल यह वीडियों तेजी से आग की तरह फैल रहा है।