ads

देश द्रोह का मुकदमा हुवा दर्ज ,गिरफ्तार

रायपुर।ऑपरेशन सिंदूर के विरुद्ध एक इंफ्लूएंसर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिससे हिन्दु समाज के राम भक्त सेना , बजरंग दल , राष्ट्र बजरंग दल काफी आक्रोश में है। उन्होंने इंफ्लूएंसर के खिलाफ थाने में देश द्रोह का रिपोर्ट दर्ज कराया पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया । राष्ट्र बजरंग दल का कहना है लुजिना खान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर देश द्रोही सन्देश चलाये थे , वर्तमान परिस्थिति में देश बहुत नाजुक दौर से गुजर रहा है , पहलगाम की घटना हर एक भारतीय को झकझोर देने वाली घटना हुई है उसी की जवाबी कार्यवाही ऑपरेशन सिंदूर है जो देश के हर एक नागरिक के लिए गौरावन्ति करने वाली कार्यवाही है । वही देश मे बैठी देश द्रोही लुजिना खान सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सेना एवं देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाम को भड़काने का प्रयास किया है एवं सेना के पराक्रम को वाहवाही लूटने का नाम दे रही थी , हमने पुलिस प्रशासन से निवेदन किया था इस राष्ट्र द्रोही लुजिना खान पर गम्भीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किये जाये एवं इनके समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सख्ती से जांच की जाए । मोहतरमा लुजिना खान एक इंफ्लूएंसर है लाखो फॉलोवर्स है ऐसे में इस महिला को खुला छोड़ देने से देश मे हिंसा भड़कने के आसार है । लुजिना खान के खिलाफ राम भक्त सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम केवलानी ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है । उन्होंने संयुंक्त पुलिस प्रशासन को आवेदन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here