कलेक्टर रोहित व्यास ने शाबासी देते हुए बधाई एवं शुभकानाएं दी

जशपुर नगर । दसवीं सीबीएसई बोर्ड में जिले की बेटियां ने परचम लहराया हैं। विगत सोमवार को दसवीं सीबीएसई बोर्ड का नतीजा जारी कर दिया गया । जिसमें जशपुर की होनहार बेटियां ने दसवीं सीबीएसई बोर्ड में टॉप कर प्रदेश समेत जिले का नाम रोशन किया हैं। देव पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा वैष्णवी वर्मा की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग लाई। उन्होंने सीबीएसई 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 97.6 उत्कृष्ट प्रतिशत हासिल कर छत्तीसगढ़ में नौवें स्थान पर रहीं हैं। उनके सफलता से पुरा प्रदेश गौरान्वित महसूस कर रहा हैं । इसके साथ ही स्वर्णकार समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त हैं। वैष्णवी वर्मा ने बताया की वह भविष्य में सीए बनना चाहती हैं । वह अगली क्लास 11 वीं में कॉमर्स लेकर पढेंगी । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता जया देवी वर्मा ,पिता रामु कुमार वर्मा एवं देव पब्लिक स्कूल की प्राचार्या गार्गी चटर्जी समेत सभी शिक्षकों एम डी ओमप्रकाश सिन्हा व किडेंस कोचिंग के शिक्षक देवांनंद मिश्रा ,आंचल अग्रवाल को दिया हैं। उनको इस शानदार सफलता के लिए शिक्षकों के आलावा जिले के कलेक्टर रोहित व्यास ने शाबासी देते हुए बधाई एवं शुभकानाएं के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।