ads

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर पशुप्रेमी को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में एक बच्चे को नन्हे-नन्हे पिल्लों के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए देखा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, यह बच्चा पहले मासूम पिल्लों को इकट्ठा करता है, फिर उन्हें एक बोरी में बंद कर कई बार ज़मीन पर पटकता है। इस क्रूरता का नतीजा यह होता है कि एक को छोड़कर सभी पिल्लों की मौत हो जाती है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इतना ही नहीं, बताया गया है कि बच्चे ने एक पिल्ले को करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया।

यह भयावह कृत्य समाज के सामने कई गंभीर सवाल खड़े करता है – कैसे एक बच्चा इतना निर्मम हो सकता है? उसे ऐसी शिक्षा किसने दी? पशुप्रेमियों का कहना है कि अगर इस उम्र में वह जानवरों के साथ ऐसी बर्बरता कर सकता है, तो कल को किसी इंसान के साथ भी वैसा कर सकता है।

इस वीडियो को बिलासपुर की पशुप्रेमी और रेस्क्यूअर निधि तिवारी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने पुलिस से अपील की है कि इस बच्चे को जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए बाल सुधार गृह भेजा जाए, ताकि भविष्य में वह ऐसी कोई अमानवीय हरकत न कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here