कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव की 50 लाख की संपत्ति फ्रीज

सरगुजा रेंज में दूसरी बड़ी SAFEMA कार्रवाई

जशपुर, 4 अक्टूबर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव की अवैध रूप से अर्जित करीब ₹50,64,653 की संपत्ति को सफेमा (SAFEMA) कोर्ट मुंबई के आदेश पर फ्रीज कराया है।

फ्रीज की गई संपत्तियों

फ्रीज की गई संपत्तियों में एक मकान, चार मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी और एक स्विफ्ट डिजायर कार शामिल हैं। यह कार्रवाई NDPS एक्ट की धारा 68(f)(1) के तहत की गई है। सफेमा कोर्ट ने आरोपी को दो बार सुनवाई का अवसर देने के बाद यह आदेश जारी किया।

ग्राम जामझोर (चौकी कोतबा) निवासी रोहित यादव के खिलाफ पिछले कई वर्षों से गांजा तस्करी के अनेक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2013, 2017, 2021 और 2023 में विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़ा जा चुका है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह कई बार जेल भी जा चुका है, फिर भी उसने तस्करी का कारोबार नहीं छोड़ा। जांच में सामने आया कि खेती-किसानी के नाम पर उसकी आय वास्तविक नहीं थी, और संपत्ति तस्करी से अर्जित की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल ने रोहित यादव की संपत्ति और बैंक खातों की विस्तृत जांच की। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने सफेमा कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर संपत्ति फ्रीज करने का आदेश जारी किया।

जो लोग तस्करी से कमाई कर रहे हैं, वे सावधान हो जाएं उनकी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी और वे कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे,”
उन्होंने कहा।

जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई

जिले में यह दूसरी बड़ी SAFEMA कार्रवाई है। इससे पूर्व मार्च 2025 में पुलिस ने कुख्यात तस्कर हीराधर यादव की ₹1.38 करोड़ की संपत्ति को फ्रीज कराया था।

एसएसपी ने बताया कि जिले में कुछ और तस्कर भी पुलिस की निगरानी में हैं और उनके खिलाफ भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

Back To Top