

रायपुर।छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर (Special Educator) पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी नवीन सूचना पत्र के अनुसार, इस बार चयन परीक्षा नहीं होगी — अभ्यर्थियों का चयन संपूर्ण रूप से मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। आवेदन 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में जमा किए जा सकेंगे।
इस संबंध में जारी आदेश क्रमांक
ESTB-101(2)/52/2025/271, दिनांक 03 अक्टूबर 2025 के तहत बताया गया है कि वर्ष 2019 के भर्ती नियमों की कण्डिका 06(1)(क) को शिथिल करते हुए विशेष शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के स्थान पर मेरिट चयन प्रक्रिया को एक बार के लिए स्वीकृति दी गई है। विभाग ने 28 जुलाई 2025 को स्पेशल एजुकेटर पदों हेतु संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया था, जिसके अनुक्रम में अब विस्तृत आदेश जारी हुआ है।
सूचना पत्र के अनुसार, स्पेशल एजुकेटर के तीन स्तरों पर पदों की पूर्ति की जाएगी
माध्यमिक स्तर पर 38 पद (वेतन लेवल-9)
उच्च प्राथमिक स्तर पर 140 पद (वेतन लेवल-8)
प्राथमिक स्तर पर 40 पद (वेतन लेवल-6)
इन पदों पर क्रमशः संचालक, संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्ति प्राधिकारी रहेंगे।
अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करने होंगे। आवेदन का कोई ऑनलाइन माध्यम निर्धारित नहीं किया गया है। विस्तृत विज्ञापन, आवेदन पत्र प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण नीति और चयन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी विभाग की वेबसाइट http://eduportal.cg.nic.in पर उपलब्ध है।

