नगरी। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला पाइकभाटा में शिक्षा की गुणवत्ता जांच का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम पूरी तरह शत-प्रतिशत सफल रहा।
इस दौरान पालकों ने बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और गुणवत्ता सुधार पर विशेष बल दिया। बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें मन लगाकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में पवन साहू (शिक्षक) ने शैक्षणिक गुणवत्ता की जांच की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर घनानंद सोनवानी (अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक शाला पाइकभाटा), उप सरपंच उमेद नेताम, जनपद सदस्य हनीफ अली, अशोक नेताम, रघुनंदन, लगनु राम नेताम, लोकेश कौशिक, राधेश्याम (शिक्षक) तथा जयसवाल सर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु खीर-पुड़ी का विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी एसएमसी सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा।
सभी ने मिलकर शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।

