10 वर्षीय विराट और सावी के शानदार खेल से चकित हुए दर्शक, दूसरे दिन तक छह राउंड पूरे
जशपुर नगर।छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत जशपुर में जारी राज्य स्तरीय ओपन चेस टूर्नामेंट में हर उम्र के खिलाड़ियों ने अपनी चालों से खेल प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। जिला प्रशासन के सहयोग और कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन तक छह राउंड के मुकाबले पूरे हो चुके हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एसडीएम विश्वास राव मस्के और सचिव समीर बड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट के प्रारंभिक परिणामों में सेनगुप्त दीपांकर, स्पर्श खंडेलवाल, सालिक नवाज मनिहार, ईशान सैनी, वी. विराट अय्यर, रूपेश मिश्रा, संस्कार कश्यप, शेख इदु और शुभम सिंह शीर्ष स्थानों पर बने हुए हैं।
टूर्नामेंट का अंतिम परिणाम आठ राउंड पूरे होने के बाद घोषित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में 6 वर्ष से लेकर 67 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। खेल के दूसरे दिन दुर्ग के 10 वर्षीय बाल खिलाड़ी वी. विराट अय्यर और रायपुर की 10 वर्षीय सावी गौरी ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। दोनों बाल प्रतिभाओं ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग प्राप्त चार-चार वयस्क खिलाड़ियों को पराजित कर बड़ी उपलब्धि हासिल की।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट चेस एसोसिएशन के सहयोग से हो रहा है। निर्णायक मंडल में अनीश अंसारी, रॉकी देवांगन, हर्ष शर्मा, शुभम बसोने, शेष रतन जायसवाल, प्रदीप कुमार मंडल और अनिल शर्मा अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में संयुक्त सचिव विनोद गुप्ता, तथा आयोजन समिति के सदस्य संजीव शर्मा, श्रीमती कल्पना टोप्पो, मिंकू बनर्जी, सत्यप्रकाश तिवारी, श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला, अवनीश पांडेय, प्रदीप चौरसिया और टूमनु गोसाई ने सक्रिय भूमिका निभाई।

