धमतरी, 13 अक्टूबर 2025।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में रविवार को आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित को नई दिशा देने वाले कई निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री की वर्क-डिसिप्लिन, कार्यकुशलता और परिणाम-केंद्रित दृष्टिकोण का स्पष्ट संदेश राज्य प्रशासन को मिला।
बैठक में मुख्य सचिव विकास शील, विभागीय सचिव, संभागायुक्त एवं सभी जिलों के कलेक्टर उपस्थित थे।
धमतरी मॉडल बना मिसाल
मुख्यमंत्री ने धमतरी जिले की कार्यप्रणाली की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि धमतरी ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के ग्राम विकास कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, और अन्य जिलों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।
धमतरी प्रशासन ने योजनाओं के क्रियान्वयन में जनभागीदारी और पारदर्शिता का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।
प्रधानमंत्री जनमन योजना की प्रगति पर संतोष
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री जनमन योजना एवं स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की और धमतरी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के प्रयासों पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों का भी जायजा लेते हुए अधिकारियों को किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
देश की दूसरी और राज्य की पहली जनमन आवास कॉलोनी
धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित गांव मसानडबरा में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत कमार जनजाति के लिए पक्के मकानों का निर्माण किया जा रहा है।
यह देश की दूसरी और छत्तीसगढ़ की पहली पीएम जनमन आवास कॉलोनी है, जो विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति के लिए समर्पित है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, योजना के तहत 1,481 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 982 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
सूर्यघर योजना में तेजी
धमतरी जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में सोलर पैनल स्थापना का कार्य तेज़ी से जारी है।
केंद्र और राज्य सरकार 1 से 3 किलोवॉट तक के सोलर संयंत्रों पर ₹45,000 से ₹1,08,000 तक की सब्सिडी दे रही है।
अब तक जिले से 5,500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। निजी आवासों में 247 रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि 234 आवेदन बैंक ऋण हेतु भेजे गए हैं। योजना के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं।
महिला सशक्तिकरण और पोषण में उपलब्धि
धमतरी जिले ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पोषण अभियान और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।
मुख्यमंत्री का संदेश
कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कहा हमारा लक्ष्य एक पारदर्शी, उत्तरदायी और परिणामोन्मुख शासन व्यवस्था स्थापित करना है, ताकि विकास की रोशनी राज्य के अंतिम छोर तक पहुंचे।”

