छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने घोषित की संभावित तिथियां, स्वास्थ्य, तकनीकी, कृषि, पुलिस और उच्च शिक्षा विभागों की परीक्षाएं शामिल

रायपुर, 15 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने वर्ष 2026 के अप्रैल से दिसंबर माह तक आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती और प्रवेश परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। व्यापम भवन, अटल नगर नवा रायपुर से जारी आदेश क्रमांक एफ-20/2025/3161 के अनुसार कुल 31 प्रमुख परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं।
जारी सूची के मुताबिक, सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय की फार्मासिस्ट ग्रेड-2 परीक्षा 12 अप्रैल 2026 को आयोजित होगी। इसके बाद परिवहन आरक्षक (19 अप्रैल) और मंडी उप निरीक्षक (26 अप्रैल) की परीक्षाएं होंगी। मई माह में तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रमुख परीक्षाएं — PPT, PET, PPHT और प्री-MCA — आयोजित की जाएंगी, जबकि चिकित्सा शिक्षा विभाग की एम.एससी. नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग परीक्षाएं भी इन्हीं तिथियों में प्रस्तावित हैं।
जून माह में Pre D.El.Ed, B.Ed, और B.Sc Nursing जैसी प्रवेश परीक्षाएं होंगी। वहीं कृषि विभाग की PAT/PVPT परीक्षा 21 जून को निर्धारित की गई है। जुलाई माह में सहकारिता विभाग का उप अंकेक्षक, पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक (एम) और फायरमैन पदों की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
इसके बाद अगस्त से दिसंबर 2026 तक क्रमशः OT टेक्निशियन, सहायक ग्रेड-3, लैब असिस्टेंट, राज्य पात्रता परीक्षा (SET-26), स्टोरकीपर, वन विभाग के सहायक ग्रेड-3, तथा संयुक्त भर्ती परीक्षाएं (स्टेनोग्राफर और सहायक ग्रेड-3) आयोजित की जाएंगी।
व्यापम द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार कुछ तिथियों को “आरक्षित” रखा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर अन्य विभागीय या पुनर्परीक्षा कार्यक्रमों के लिए उनका उपयोग किया जा सके।
छत्तीसगढ़ व्यापम के अनुसार, यह कैलेंडर उम्मीदवारों को समय रहते तैयारी करने में सहायक होगा। सभी परीक्षाओं की विस्तृत अधिसूचनाएं और ऑनलाइन आवेदन तिथियां व्यापम की वेबसाइट https://vyapameg.cgstate.gov.in पर क्रमशः जारी की जाएंगी।
व्यापम ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही आवेदन करें और किसी भी अफवाह या फर्जी सूचना पर विश्वास न करें।

