विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की निंदा

धमतरी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने दिल्ली में 10 नवम्बर 2025 की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप हुए कार विस्फोट को आतंकी घटना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। संगठनों ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन ने कहा यह हमला आतंकियों की सोची-समझी साजिश है, इसलिए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। संगठन ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल समाज जागरण, राष्ट्र रक्षा, सेवा कार्य और युवा शक्ति में संगठनशीलता के संस्कारों को स्थापित करने के अपने संकल्प के साथ निरंतर कार्यरत हैं।

जिला मंत्री रामचंद्र देवांगन ने कहा कि यह समय केवल शोक का नहीं, बल्कि राष्ट्ररक्षा के प्रति संकल्प को और मजबूत करने का है। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता भारत माता की अखंडता, सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर और सजग रहेगा।

Back To Top