जशपुर नगर। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण एक नाबालिग लड़की घरेलू काम के लिए शहर के एक शिक्षक के घर रहती और काम करती थी। इसी मजबूरी और अकेलेपन का फायदा उठाकर शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजन सीधे थाना सिटी कोतवाली पहुँचे और मामला दर्ज कराया।
घटना के बाद आरोपी शिक्षक फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, 14 नवंबर 2025 को जशपुर के एक स्कूल में अध्ययनरत 16 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ थाने पहुँची। उसने बताया कि वह जुलाई 2024 से आरोपी गिरधारी राम यादव के यहां रहकर घरेलू काम करती थी, साथ ही स्कूल में पढ़ाई भी करती थी।
आरोपी गिरधारी राम यादव ने घर में अकेला पाकर कई बार उसके साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया। डर के कारण पीड़िता लंबे समय तक चुप रही, लेकिन लगातार शोषण के बाद उसने परिजनों को सच्चाई बताई।
मामले में आरोपी के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी ने कहा आरोपी शिक्षक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है, आरोपी फरार है। बहुत जल्द आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार जायेगा।

