मोबाइल हैक कर लाखों की धोखाधड़ी , 6 अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

आरोपियों के बैंक खातों में 2 लाख रुपए होल्ड


रायपुर। देशभर में फैले साइबर अपराधियों के नेटवर्क पर रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश से 6 अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी .APK फाइल बनाकर लोगों के मोबाइल हैक कर लाखों की धोखाधड़ी कर रहे थे।रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  अमरेश मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

फर्जी APK फाइल बनाकर मोबाइल हैक करने का खुलासा


आरोपी धर्मजीत सिंह (18), लोणावाला, महाराष्ट्र द्वारा नकली एंड्रॉइड ऐप (.APK) तैयार किए जाते थे। इन ऐप्स में मेलिशियस कोड डाला जाता था, जो पीड़ित का मोबाइल पूरी तरह हैक कर लेते थे।बैंकिंग जानकारी अपराधियों तक पहुंचा देते थे।कंट्रोल मिलते ही खातों से रकम निकाल ली जाती थी।

पीड़ित की कॉन्टैक्ट लिस्ट में अपने आप ठगी वाले मैसेज भेजकर और लोगों को भी फंसा लिया जाता जो

धर्मजीत सिंह इन फर्जी APK को टेलीग्राम के 500+ सदस्यों वाले ग्रुप में बेचता था।

फर्जी APK के नाम

RTO E-चालान, PM किसान योजना, बैंकिंग ऐप, इंश्योरेंस, आयुष्मान कार्ड, PM आवास योजना, Fastag, YONO SBI, ICICI Bank, Courier service, Customer support आदि।

धोखाधड़ी कैसे करते थे? 


1 सौरभ कुमार और आलोक कुमार फर्जी लिंक भेजकर मोबाइल हैक करवाते थे।

2 पीड़ित के बैंक खाते से पैसे म्युल अकाउंट्स में ट्रांसफर करवाए जाते थे।

3 चांद मोहम्मद और इमरान अंसारी (आसनसोल) एटीएम से कैश निकालकर रकम आगे भेजते थे। अर्चना भदौरिया को RTOechallan.apk , महेश कुमार साहू को PMkisanyojna.apk भेजा गया। क्लिक करते ही मोबाइल हैक हुआ और 5.12 लाख रुपए,12 लाख रुपए कुल 17.12 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। 
थाना टिकरापारा में अपराध 734/25 और थाना राखी में 132/25 दर्ज है। जांच रेंज साइबर थाना रायपुर कर रहा है।तकनीकी विश्लेषण और लोकेशन ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कई राज्यों में रेड कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी 

1. सौरव कुमार (33) — बांका, बिहार / नोएडा

फर्जी कंपनी बनाकर बैंक खाता खुलवाने का काम

शिक्षा: 12वीं, कार्य: ड्राइ फ्रूट सेल्समैन

2. आलोक कुमार (25) — अरवल, बिहार / दिल्ली

म्युल बैंक खाते जुटाना और बेचना

शिक्षा: 12वीं, कार्य: सेल्समैन

3. चांद बाबू (32) — शिवपुरी, मध्यप्रदेश

म्युल खातों से पैसे आहरित करना

शिक्षा: 12वीं

4. धर्मजीत सिंह (18) — लोनावाला, महाराष्ट्र

फर्जी .APK फाइल बनाने वाला मुख्य हैकर

शिक्षा: 12वीं

5. मोहम्मद इरफान अंसारी (23) — आसनसोल, पश्चिम बंगाल

पीड़ितों को WhatsApp पर फर्जी APK भेजना

शिक्षा: 12वीं, मोबाइल दुकान संचालक

6. मारूफ सिद्दीकी अंसारी (20) — ठाणे, महाराष्ट्र

म्युल खाते जुटाना और बेचना

शिक्षा: 12वीं, कार्य: पैकर्स एंड मूवर्स 

अब तक कार्रवाई

आरोपियों के बैंक खातों में 2 लाख रुपए होल्ड

ठगी की राशि से खरीदा गया मोबाइल दुकान का सामान जब्त और रकम का पता लगाने में जांच जारी.सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

Back To Top